Walmart Foundation announces funds for women FPO

. December 23, 2022

नयी दिल्ली 17 नवंबर, (वार्ता) देश के पूर्वी राज्‍यों के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी जोतों वाले और सीमांत कृषक परिवारों की आजीविका में सुधार के लिए वॉलमार्ट फाउंडेशन और प्रदान ने आज प्रॉएस ऑफ ऑर्गेनाइज्‍़ड रिसोर्सेज़ एंड विमेन फार्मर्स फॉर ट्रांसफॉर्मिंग यानि कृषक उत्‍पादक संगठनों (एफपीओ) का कायाकल्‍प करने की पहल की घोषणा की।

फाउंडेशन ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अगले 30 माह के दौरान महिलाओं के नेतृत्‍व वाले 60 कृषक उत्‍पादक संगठनों की सहायता के लिए यह अभियान शुरू की गई है। इसके लिए वॉलमार्ट फाउंडेशन से 20 लाख डॉलर का अनुदान जारी किया गया है और इसका लक्ष्‍य करीब 120,000 महिलाओं के लिए व्‍यवहार्य लघुधारक कारोबारों का सृजन करना है जिनकी सालाना कारोबार 3.2 करोड़ डॉलर होगा।

इसके तहत्, कृषक उत्‍पादक संगठनों को बिज़नेस प्‍लान तैयार करने और उनके लिए जरूरी प्रणाालियों एवं प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने के अलावा अपने उपक्रमों के लिए प्रशासनिक इंतज़ाम करने होंगे। साथ ही, उन्‍हें विभिन्‍न सर्विस पार्टनर्स तथा अन्‍य सहायता के लिए राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य सरकारों के संबंधित कार्यक्रमों से जोड़कर टैक्‍नोलॉजी एवं फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिलेगा। मसलन, भारत सरकार की योजना ‘10,000 कृषक उत्‍पादक संगठनों का गठन एवं संवर्धन’ के तहत्, इस प्रोजेकट के 29 एफपीओ को बेहतर टैक्‍नोलॉजी, क्रेडिट, बेहतर इनपुट और अन्‍य कई बाजारों तक पहुंच की सुविधा मिलेगी ताकि वे अपने उत्‍पादों की गुणवत्‍ता में सुधार के अलावा उनसे बेहतर मोल भी प्राप्‍त कर सकें।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *