सभी के सहयोग से ही हो पायेगा लॉकडाउन संभव

. April 7, 2020

साधन व संसाधनों की अचल स्थिति कहीं न कहीं ख्वाहिशों को बस जिन्दा रहने पे ले आती है, व जरूरतों को भी सीमित कर देती है। इन परिस्थितिओं में सीमित जरूरतों की पूर्ति आज भी हर व्यक्ति को सुनिश्चित नहीं हो पायी है एवं यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री २१ दिन के लॉकडाउन के लिए हाथ जोड़ क्षमा याचना कर रहे है। विचार अब ये आता है, कि कैसे इस लॉकडाउन में जिंदगी की गुजर-बसर को भी संभव किया जाय? कैसे घरों के अंदर रहने के इस प्रयास को सफल किया जाय? साथ ही साथ एक साधारण व अति पिछड़े वर्ग के लोगों तक इस वायरस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाय?

लोगों की आजीविका को सुनिश्चित करने वाली इक प्रयासरत संस्था PRADAN ऐसी परिस्थिति में सभी तरह की प्रयासों को अपना कर लड़ाई को सफल बनाने में जुटी हुई है। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के सतत व सम्पूर्ण विकास के लिए PRADAN की Team Khatra से जुड़े सभी व्यक्ति, संघ की दीदियां, पंचायत प्रधान व सदस्य, ASHA व ICDS कि दीदियां, Block Development Officer, वर्तमान विधायिका, जिला परिषद् सदस्य, पुलिस अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व रानीबांध ब्लॉक के आमजन, सभी एकजूट होकर इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए आगे आये हैं। वर्तमान विधायिका, जिला परिषद् सदस्य, डॉक्टर साहब जहाँ COVID -19 की जानकारियों को हर एक ग्राम पंचायत में कैंप के माध्यम से पहुंचाने का जिम्मा लिया वंही हर कैंप में ICDS व ASHA दीदियों का योगदान भी सराहनीय रहा । ऐसी दीदियां ही इन जानकारियों को आम लोगों तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रही हैं। पुलिस अधिकारी दुकानों व बाज़ारों में सामाजिक दूरत्व को बनाय रखने के लिए दुकानदारों को उत्साहित कर रहे हैं। संघ की दीदियों ने न सिर्फ उपरोक्त उल्लेखित परिस्थितियों से जूझ रहे परिवारों को चिन्हित करने का व ऐसे कैंप के आयोजन का दारोमदार निभाया, बल्कि वांछित समय- समय पर हाथों की धुलाई को प्रदर्शित करने के साथ साथ इसे एक आंदोलन का रूप देने में अपनी ऊर्जा झोंकी है।

Hindustan Unilever Foundation के आर्थिक सहयोग ने ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में एक अतुलनीय एवं उत्कृष्ट भूमिका निभाई, साथ ही दीदियों के द्वारा चिन्हित 500 परिवारों तक सीमित जरूरतों की पूर्ति (चावल-8Kg ,दाल- 1Kg , आलू – 5Kg , प्याज़ -250g , सरसों का तेल – 500g , हल्दी पावडर – 50g , हाथ धोने वाले साबुन – 2 व कपड़े धोने वाले साबुन -1 ) को PRADAN व संघ की दीदियों के माध्यम से सुनश्चित करवाया।

इस जंग से जीतने की खातिर, Team Khatra अभी कुछ और भी आवश्यक रणनीतियों को बनाने व अपनाने में टीम जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *