February 27, 2023

इंद्रावती: छोटे से गांव की लड़की बनी मोटर मैकेनिक, भाई की मौत के बाद उसके पैशन को बना लिया अपना प्रोफेशन

मैकेनिक. बाइक मैकेनिक. ये शब्द आते ही आपको पुरुष मैकेनिक ही नजर आता होगा. मोहल्ले का मैकेनिक. किसी हाईवे बाईपास का मैकेनिक. लेकिन, एक लड़की जिसे उसके भाई ने बाइक चलाना सिखाया. बाइक के हर पार्ट्स से परिचय कराया. उसी भाई के निधन के बाद वह भाई के ही काम को अपना काम बना ली. इस बाइक मैकेनिक के काम की लोग तारीफ करते हैं और इलाके में वह अपने काम से काफी फेमस हैं.
February 27, 2023

आदिवासी क्षेत्रों की समस्याओं को कैसे दूर किया जाए

आदिवासी समुदायों के लिए कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रकृति और गैर शोषित कमाने के तरीकों के साथ इकट्ठा रहने के उनके मूल्यों के साथ जोड़ने की जरूरत है। आदिवासी जीवन शैली से समझौता किए बगैर आदिवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों हल सुनिश्चित करने का यही एकमात्र तरीका है।
February 27, 2023

असम के मनरेगा कर्मियों की टीम ने झारखण्ड मनरेगा एवं ग्रामीण विकास के कार्यों को देखा

तोरपा के हुसिर और दियांकेल पंचायत के कई गांवों में बड़े पैमाने पर मनरेगा के माध्यम से आम बागवानी की गई है। आम्रपाली, मलिका और दशहरी आम की मिठास ने असम के लोगों को तोरपा खींच लाया।